नागपुर– शिवाजी महाराज की जयंती पुरे राज्य में मनाई जा रही है. महाराज की यह जयंती उत्सव के रूप में मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, छगन भुजबळ, अमोल कोल्हे शिवनेरी पर पहुंच चुके है.
राज्य में कई शहरो में ढोल, नगाड़े, डीजे बजाकर महाराज की जयंती मनाई जा रही है.शहर में भी सुबह से ही जयंती मनाने में युवाओ में जोश दिखा.
महल में हर साल की तरह इस साल भी ढोल ताशों से युवाओ ने शिवाजी महाराज को अभिवादन किया. उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान हजारों की तादाद में नागरिक मौजूद थे.