मुंबई. सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में शनिवार को सीबीआई ने मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को कस्टडी के लिए उन्हें पुणे की स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। 20 अगस्त 2013 को मॉर्निंग वाक पर गए डॉ दाभोलकर की पुणे में हत्या कर दी गई थी। वे अपने जीवनकाल में अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाते रहे।
ताजा जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने मुंबई से सनातन संस्था के वकील संजीव पुनालेकर और उनके सहायक विक्रम भावे को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप गया है।बता दें कि इस मामले में सीबीआई सचिन प्रकाशराव अंदुरे और हिंदू जन जागृति समित के सदस्य वीरेंद्र तावड़े को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनसे पूछताछ में हुए खुलासे के बाद यह गिरफ्तारियां हुई है।
ऐसे आरोपियों तक पहुंची सीबीआई
बता दें कि इस मामले में सीबीआई सचिन प्रकाशराव अंदुरे और हिंदू जन जागृति समित के सदस्य वीरेंद्र तावड़े को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनसे पूछताछ में हुए खुलासे के बाद यह गिरफ्तारियां हुई है। सचिन का नाम नालासोपारा विस्फोटक बरामदगी मामले में गिरफ्तार शरद क्लसकर से हुई पूछताछ में हुआ था।