Advertisement
नागपुर: केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य में नेतृत्व परिवहन की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि देवेंद्र के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित से जुड़े मसलों पर अच्छा कार्य कर रही है.
उनके नेतृत्व में सिंचाई सहित कई मसलों को हल करने में सफलता मिली है, ऐसे में उन्हें बदलने का प्रश्न ही नहीं उठता.
राज्य में कई बड़े प्रकल्प आ रहे है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जातिवाद और सांप्रदायिकता का जहर घोलकर वातावरण में विष घोलने का प्रयास कर रहे है. जनता को इनसे सावधान रहना होगा.
मराठा आंदोलन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस बारे में भी सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.