Advertisement
नागपूर– एडु फास्ट चाइल्ड एंड वूमेन फाउंडेशन की ओर से रमजान महीने के अवसर पर शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर जरूरतमंदों को ईद सेलिब्रेशन किट बांटी जा रही है. एडु फ़ास्ट द्वारा अब तक 500 किट बाटी जा चुकी है.
ताजबाद परिसर में सक्करदरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजित माने के हाथों किट वितरित की गई.
इस दौरान एडु फास्ट के अध्यक्ष मो.शाहिद शरीफ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गरीब वर्ग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है.
ईद का त्योहार करीब है.इसलिए जरूरतमंद लोगों को यह किट मुहैय्या कराई जा रही है. इस दौरान क्षितिज इंगले, चरणजीत सिंह कोहली,अनु काले,डॉ. रोजीना बेग मौजूद थे.