अहेरी (गडचिरोली) : आलापल्ली के पंकज गजानन सोनटक्के व संदीप नानाजी इजगमकर की संदेहास्पद मृत्यू होने से इस घटना की सीआयडी जांच की जाएं. ऐसी मांग गीता गजानन सोनटक्के व नानाजी अडगु इजगमकर ने बुधवार को आयोजित पत्रकार परिषद में की.
जानकारी के अनुसार पंकज सोनटक्के, संदीप इजगमकर व प्रवीण रामटेके 13 सितंबर की रात 10 बजे के करीब आलापल्ली के वीर बाबुराव चौक पर आये. इसी दौरान प्रवीण रामटेके चौक में ही रुका तथा पंकज व संदीप प्रवीण रामटेके की दुपहिया लेकर नागेपल्ली मार्ग पर गए. लेकिन कुछ ही देर में दुर्घटना हुई, ऐसा बताया जा रहा है. मात्र इस दुर्घटना में रामटेके की दुपहिया को कुछ भी नही हुआ. घटनास्थलपर प्रवीण रामटेके का मोबाईल मिला. प्रविण रामटेके ने इस दुर्घटना की जानकारी दी. यह सब संदेहास्पद है. लेकिन अहेरी पुलिस इसकी जांच करते हुए नहीं दिख रही. इस वजह इस मामले की सीआयडी द्वारा जांच की जाए, ऐसी मांग गीता सोनटक्के व नानाजी इजगमकर ने की है. इस दौरान सकुबाई इजगमकर, प्रवीण गजानन सोनटक्के, सुरेश अलगमकर आदी उपस्थित थे.