Representational Pic
नागपुर: शहर प्रशासन और पुलिस के इस दावे की कि शहर में नायलॉन मांजे की बिक्री नहीं हो रही है, आज फिर पोल खुली, जब इतवारी के दही बाजार पुलिया पर एक नौजवान का अंगूठा इस मांजे की वजह से बुरी तरह जख्मी हो गया।
नायलॉन मांजे के ताजा शिकार का नाम अतुल मून है और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा नौजवान है। रोज की तरह आज भी वह अपनी दुपहिया क्रमांक एम एच 31 – डब्ल्यू एस 3797 से सुबह दस बजे वाचनालय पढ़ाई के लिए जा रहा था, तभी दही बाजार पुलिया उतरते समय मांजा उसके सामने लहराने लगा, अतुल ने मांजे से अपनी गर्दन बचाने के लिए हाथ आगे किया तो उसके बाएं हाथ का अंगूठा बुरी तरह कट गया।
फिलहाल एक निजी अस्पताल में इस युवक का इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने शीघ्र शल्य क्रिया कर अंगूठे के कटे हिस्सों को जोड़ने की सलाह युवक को दी है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार आए दिन कोई न कोई दही बाजार पुलिया पर मांजे से घायल हो रहा है, लेकिन नायलॉन मांजे से पतंग उड़ाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।