Advertisement
नागपूर– कोरोना संक्रमण और उसके बाद हुए लॉकडाउन के कारण लोगों पर रोजगार का संकट आ गया है. कई संस्थानों से लोगों को काम से निकाला जा रहा है.
ऐसे ही नागपुर महानगर पालिका में पिछले वर्ष 2019 में 56 इंजीनियरो को काम पर अस्थायी तौर पर ठेकेदारी तौर पर काम पर रखा गया था. इन्हें नौकरी से निकालने के लिए फरमान जारी किया गया है. जिसके कारण इन कर्मियों ने एनएमसी में विरोध प्रदर्शन किया.
इन युवाओ का कहना है कि इस महामारी में काम से निकालना गलत है. इस समय सभी के घरों में आर्थिक परेशानी है. काम से निकालने पर और ज्यादा परेशानी होगी. इन्होंने मांग की है कि इन्हें 6 महीने और एक्सटेंशन दिया जाए. इस विरोध प्रदर्शन में सभी कर्मियों हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.