नागपुर – एक ठेकेदार द्वारा निविदा में बाधा डालने पर जिला परिषद की एक महिला सदस्य के साथ गाली-गलौज करने पर नागपुर जिला परिषद (नागपुर जिला परिषद) में सदस्यों व ठेकेदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस संबंध में जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संबंधित ठेकेदार की शिकायत की है. विगत दिनों उक्त घटना जिला परिषद में हुई।
उक्त घटना जिला परिषद क्षेत्र की है। ठेकेदार द्वारा दुर्व्यवहार की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य भाग खड़े हुए। उसके बाद इस बात को लेकर सदस्यों और ठेकेदारों के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बाद में यह प्रक्रिया समाप्त हो गई। एक सदस्य ने ठेकेदार को घूंसा मारा।
उसने तरह से जवाब दिया। मामला गरम होता देख अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया। लेकिन इससे कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया। हाथ की इस चोट की चर्चा पूरे जिला परिषद में फैल गई थी। इस मामले में कहा जाता है कि सदस्यों ने संबंधित ठेकेदार की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है.