Published On : Thu, May 20th, 2021

वर्गमित्रों ने वॉटसाप ग्रूप बनाकर ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर भेट किया

काटोल: काटोल के बनारसीदास रूईया हायस्कूल, 1993 कक्षा पाचवी( 5 वी ) से के1999( 10वी ) शिक्षा प्राप्त के बैच के ( वर्गमित्रोंने ) छात्रों ने वॉटसाप ग्रूप बनाया तथा कोविड संक्रमण के प्रतिबंधात्म कदम उठाते हुये, सभी वर्ग मित्रों ने सामाजिक दायित्व का खयाल रख कर कुछ रकम जमा की, एकत्रीत राशी से काटोल ग्रामिण रूग्णालय के लिये ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर उपकरण (मशीन) खरिद कर काटोल ग्रामिण रूग्णालय के अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे तथा वैद्यकीय अधिकारी डाक्टर सुधीर वाघमारे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ नरेंद्र डोमके, डॉ अभिलाष एकलारे तथा अन्य वैद्यकीय अधिकारी तथा कर्मचारीयों के समक्ष सुपूर्द किया.

इस अवसर पर डाक्टर सुधीर वाघमारे द्वारा काटोल के छात्रमित्रों के पहल का स्वागत करते हुये काटोल निवासी छात्रों तथा कोरोना संकट के समय रूग्णों को अत्यावश्यक उपकरणों की सहायता के लिये आभार व्यक्त किया गया है , इसअवसर 1999के वर्गशिक्षक रमेश शिरस्कर सर , प्राचार्या अरूणा पवार, उपस्तिथी थे.

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस समय शिरस्कर सर इन्होंने विद्यार्थियों के इस कोरोना काल में किये गये कार्यों प्रशंसा करते हुए अभिमान व्यक्त किया। वहीं प्राचार्य पवार मॅडम इन्होंने स्कुल के छोटे विद्यार्थी आज बड़े होकर समजदार नागरिक बनकर समाज की सेवा में योगदान कर रहे हैं इसलिए बनारसीदास रूईया हायस्कूल उनका अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया। वर्ग तथा छात्रों डॉक्टर सुधीर वाघमारे, नितेश खोबरागडे, पंकज मानकर, वैभव भालेराव, स्वप्निल चांडक, तुषार घोडे, रुपेश नबीरा, बिपिन काळबांडे , डॉ प्रियंका घाटे, हेमलता धोटे आदी उपस्थित थे। वहीं काटोल शहर से बाहर रहने वाले मोहन घारड – मुंबई
आस्मा जिवणी – नॉर्थ अमेरिका

Angha thakre – बंगलौर इन्होंने भी स्कुल ग्रूप वॉटसाप ग्रूप सभी मित्रों के साथ हाथ बढ़ाकर अपने शहर गांव ग्रामीण अस्पताल में कोरोना काल के दौरान महत्वपूर्ण लगने वाली आॅक्सीजन मशीन भेट कर एक स्कूल ग्रूप ने एक नया आदर्श मिसाल दी है।

Advertisement