Published On : Tue, Apr 1st, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

स्वच्छ बैक लेन पहल: नागपुर नगर निगम की अनूठी पहल – कचरे से कला की ओर

Advertisement

नागपुर, सतरंजीपुरा झोन 07 प्रभाग 05, प्रेम नगर | नागपुर महानगर पालिका (NMC), सतरंजीपुरा झोंन 07 ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इस परियोजना के तहत, अनुपयोगी वस्तुओं जैसे पुराने टायर, प्लास्टिक की बोतलें और चेंबर ढक्कन को पुनः उपयोग कर आकर्षक “वेस्ट टू आर्ट वॉल” का निर्माण किया गया है। यह पहल न केवल बैक लेन की सुंदरता को बढ़ाने में सहायक रही, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम भी बनी।

उद्घाटन समारोह एवं गणमान्य अतिथि इस विशेष परियोजना का उद्घाटन सतरंजीपुरा झोंन 07 के सहायक आयुक्त श्री धनंजय यादव, ज़ोन अधिकारी श्री वामन कायलकर तथा सभी डिवीजन एसआई अधिकारी, जमादार सर और ब्रांड एंबेसडर आचल वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शहरी स्वच्छता एवं पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) का एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। परियोजना के प्रभाव एवं नागरिकों की भागीदारी इस पहल के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि यदि अपशिष्ट पदार्थों का सही ढंग से पुनः उपयोग किया जाए, तो वे बेकार वस्तु न होकर एक सुंदर कला का रूप ले सकते हैं। इस स्वच्छ और सुसज्जित बैक लेन को स्थानीय निवासियों ने सामुदायिक मेलजोल और बच्चों के जन्मदिन समारोहों के लिए भी अपनाया है।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री धनंजय यादव ने कहा कि, “स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। जब नागरिक और प्रशासन एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो शहर की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी बदलाव संभव होता है।” स्वच्छता का संदेश और अपील नागपुर नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस पहल से प्रेरणा लें और अपने इलाकों में स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय योगदान दें। “वेस्ट टू आर्ट वॉल” यह सिद्ध करती है कि कचरे का सही तरीके से पुनः उपयोग करके उसे न केवल कलात्मक रूप दिया जा सकता है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का भी सशक्त माध्यम बन सकता है।

Advertisement
Advertisement