Advertisement
अहेरी (गडचिरोली)। भारत में 2 अक्टूबर 2014 से महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात की गई. वही आज इस अभियान की शुरुवात ग्राम पंचायत किष्टापुर (वेल) के मार्ग पर स्वच्छता कर हुई. इस दौरान परिसर हमेशा स्वच्छता रखने की शपत पंचायत सदस्य, व्यापारी संघटना, पान ठेला संघटना, अंगणवाडी कार्यकर्ता, मदतनीस, आरोग्य सेविका, ग्रामस्थ, महिला बजत गट, जि.प. सदस्य, पं.सं.सदस्य, तंटामुक्त समिती ने ली.
इस दौरान ग्रा.पं.में विविध कार्य करने वाले ग्रामविकास अधिकारी व्हि.पि.वेलादि को लोगों का सहभाग देखने को मिला.