Published On : Tue, Nov 11th, 2014

अहेरी में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात

Advertisement

Clean india Campaign
अहेरी (गडचिरोली)। भारत में 2 अक्टूबर 2014 से महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात की गई. वही आज इस अभियान की शुरुवात ग्राम पंचायत किष्टापुर (वेल) के मार्ग पर स्वच्छता कर हुई. इस दौरान परिसर हमेशा स्वच्छता रखने की शपत पंचायत सदस्य, व्यापारी संघटना, पान ठेला संघटना, अंगणवाडी कार्यकर्ता, मदतनीस, आरोग्य सेविका, ग्रामस्थ, महिला बजत गट, जि.प. सदस्य, पं.सं.सदस्य, तंटामुक्त समिती ने ली.

इस दौरान ग्रा.पं.में विविध कार्य करने वाले ग्रामविकास अधिकारी व्हि.पि.वेलादि को लोगों का सहभाग देखने को मिला.

Advertisement

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above