सावनेर। सावनेर नगरपालिका द्वारा आज सुबह शहर के गांधी चौक में स्वच्छ भारत अभीयान की शुरुआत की गई। इस दौरान नगराध्यक्ष वंदना धोटे, उपाध्यक्ष सुरजकला सेवके, मुख्याधिकारी गजानन भोयर, नगरसेवक तेजसिंह सावजी, शैलेश जैन, रामराव मोवाडे रविन्द्र ठाकुर, पूर्व नगरसेवक बंडु दीवटे, नगरपालिका की सभी स्कुलो के मुख्याध्यापक शिक्षक वर्ग नगरपालिका के कर्मचारी एंव शहर की सेवाभावी संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभीयान की शुरुआत कर शहर को साफसुथरा रखने का संकल्प लेकर नगर के सभी प्रभागो मे साफ-सफाई कर जनजागरण कर अपना-अपना परीसर साफ रखने की व कचरा कुडेदान मे ही डालने की अपील की।
इस अवसर पर पतंजलि योग समीती के किशोर ढुंढेले, मनोहर दिवटे, रणजोरसींग गहरवार, गुलाब टेकाडे, माया पेठे, साहील ढवले, सुमन तीडके, दिलीप घोरमाडे, पत्रकार दिपक कटारे, निलेश पटे, शफीक सैयद, विनोद वालके सहीत सैकड़ों मान्यवरो ने ईस आयोजन मे शामिल होकर इसे सफल बनाने मे योगदान दीया।