– रामटेक के विधायक आशीष जैस्वाल ने लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र
नागपुर – नागपुर टुडे’ ने प्रत्यक्ष मुआयना कर पारशिवनी तहसील के आधा दर्जन अवैध कोल डिपो का पर्दाफाश किया था.जिसे गंभीरता से लेते हुए रामटेक के स्थानीय विधायक अधिवक्ता आशीष जैस्वाल ने विगत दिनों नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख उक्त सभी अवैध कोल डिपो को बंद करवाने की मांग की.
जैस्वाल के पत्र के अनुसार पारशिवनी तहसील अंतर्गत वेस्टर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड की ओपन कास्ट खदानें संचालित हो रही हैं.उक्त खदानों से कोयला ट्रकों द्वारा महानिर्मिति की कोराडी और खापड़खेड़ा बिजली निर्माण केंद्र में ले जाया जाता हैं.लेकिन पारशिवनी – खापड़खेड़ा मार्ग पर स्थित नयाकुण्ड गांव,तामसवाड़ी गांव व इटगांव के हद्द में उक्त अवैध कोयले की टाल के संचालक उक्त ट्रकों से कोयला चोरी खुलेआम कर रहे.फिर इसे खुले बाजार में बेच रहे.इस अवैध कृत से महानिर्मिति सह वेकोलि को राजस्व का बड़ा नुकसान वर्षों से हो रहा हैं.
उक्त दोनों विभागों के प्रशासन की नज़रअंदाजगी के कारण उक्त क्षेत्र में अवैध कोयले की टाल फलफूल रही.जिसका संचालन कोल माफिया कर रहे हैं.क्यूंकि अवैध कृत हैं इसलिए कोल माफियाओं के मध्य आये दिन अस्तित्व को लेकर संघर्ष होते रहती हैं.इनके गैंगवार से आसपास के गांववासी सकते में हैं.
उसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 कई जगह अवैध टाल का निर्माण कर ट्रकों से कोयला की चोरी शबाब पर हैं.इस घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस भलीभांति वाकिफ होने के बावजूद सिरे से नज़रअंदाज कर उन्हें संरक्षण ही दे रही हैं.इसलिए पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध हैं.
इसके पूर्व वर्ष 2018 में तत्कालीन ऊर्जामंत्री ने उक्त गांव परिसर के अवैध कोल डिपो पर खुद छापामार कार्रवाई की थी.तब दोषी पुलिस अधिकारी/कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी.इसके बावजूद उक्त अवैध कृतों पर अंकुश न लगाए जाने से अवैध कोल डिपो की संख्या भी बढ़ी और इससे उक्त दोनों विभागों को चुना भी लग रहा हैं.
जैस्वाल ने पुलिस अधीक्षक से उक्त प्रकरण गंभीरता से लेकर जाँच करने की मंद सह कार्रवाई करने की गुजारिश की.