नागपुर: आरएसएस की नागपुर में शुरू अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हाजिरी लगाई। शनिवार को सभा की कार्रवाई शुरू रहने के दौरान ही मुख्यमंत्री रेशमबाग मैदान स्थित स्मृति भवन पहुँचे। यहाँ उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से संयुक्त रूप से मुलाकात की। मुख्यमंत्री प्रतिनिधि सभा के सदस्य नहीं है इसलिए उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन पार्टी अध्यक्ष से हुई मुलाकात में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा जरूर हुई। सूत्र बताते है की इस बैठक में संघ प्रमुख ने सीएम को राज्य समस्याओ पर ध्यान देने की सलाह भी दी।
जो बोलना है बैठक समाप्त होने के बाद बोलूंगा – तोगड़िया
बैठक में मौजूद विहिप के कार्याध्यक्ष ने बैठक के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहाँ की वह खुलकर बातचीत प्रतिनिधि सभा की बैठक संपन्न होने के बाद ही करेंगे। तोगड़िया ने दोपहर का भोजन बाहर ही किया। बैठक के ब्रेक के बार बैठक स्थल पर जाते हुए तोगड़िया और अमित शाह का आमना सामना भी हुआ लेकिन दोनों एक दूसरे से बातचीत किये बिना ही कार्यवाही में हिस्सा लेने चले गए।