नागपुर: विपक्षी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपने भी घेरने से बाज नहीं आ रहे है। शुक्रवार तक पार्टी से सांसद नाना पटोले की राह पर चलते हुए विदर्भ राज्य के समर्थक काटोल से पार्टी विधायक आशीष देशमुख ने भी विदर्भ के विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को कठघरे में खड़ा किया है। आशीष देशमुख की ओर से 6 दिसंबर को डॉ बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लिखे गए पत्र को सार्वजनिक किया गया है। इस पत्र में देशमुख ने मुख्यमंत्री दे कहाँ है की ” भले ही आप विदर्भ राज्य के समर्थक हो लेकिन आप के बीते तीन वर्ष के कार्यकाल में आप ने महाराष्ट्र के विकास को प्राथमिकता दी है ” यह आप का दायित्व भी है। मगर आप विदर्भ के विकास के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराने में सफल नहीं हो पाए है।
महाराष्ट्र में रहकर किसी भी सूरत में विदर्भ का विकास असंभव है यह बात प्रमाणित सत्य है। वरह 2013 में मेरे द्वारा विदर्भ राज्य के लिए किये गए आमरण अनशन को तुड़वाते हुए मौजूदा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने केंद्र में बीजेपी की सरकार आने पर विदर्भ राज्य के निर्माण का मुझसे वादा किया था। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सशक्त नेतृत्व मौजूद है इसलिए आप से निवेदन है की आप खुद विदर्भ राज्य के निर्माण के लिए पहल करे। संविधान निर्माता बाबासाहब आंबेडकर भी छोटे राज्यों के पक्ष में थे इसलिए उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर आप से मेरा आग्रह है की विदर्भ राज्य का निर्माण किया जाए।
विधायक आशीष देशमुख ने जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है वह खबर के साथ संलग्नित है।