नागपुर- भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार 13 अक्टूबर को दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उमेदवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रचार प्रसार के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया था. पदयात्रा की शुरुवात हिंगना रोड के एचपी पेट्रोल पंप चौक से हुई. इसके बाद हजारो कार्यकर्ताओ, समर्थकों के साथ यह पदयात्रा लुम्बिनी नगर, राजेंद्र नगर, विनायक नगर, संत गाडगे नगर, जयताला रोड परिसर , अहिल्याबाई नगर, बागानी ले आउट, हिरणवार ले आउट, अष्टविनायक नगर, प्रसाद नगर, केशव् माधव नगर, दुबे ले आउट परिसर में घूमी . इस दौरान जगह जगह पर पदयात्रा का स्वागत किया गया. पदयात्रा में प्रमुख् रूप से मौजूद मनपा के सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी की परिसर की महिलाओ ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया . परिसर के नागरिक इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के द्वारा किए गए कार्यो से काफी संतुष्ट दिखे .
इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से नगरसेवक किशोर वानखेड़े, नगरसेवक दिलीप दिवे, विजय राऊत, दत्त भुसारी, दत्तू वानखेड़े, राजेंद्र वानखेड़े, देवगावकर, हेमंत दौड़, विवेक बापट, मदन आळशी, नितिन गुडधे, विक्की पटले, जयंत गुडधे, अजय उइके, राजू मेश्राम, राकेश पटले, सचिन भगत, लक्ष्मी पाटिल, संजीविनी उके, संजीविनी उमाले, सपना हिरणवार, संजय महल्ले, सावंत काले, आशीष पाठक, राजू पथे समेत हजारों की तादाद में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे.