नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्रिसमस के दिन, 25 दिसंबर को नागपुर के सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में आयोजित ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में विदर्भ के विकास की नई दिशा तय करने वाले बड़े ऐलान किए। इस मौके पर उन्होंने गडचिरोली को स्टील सिटी में बदलने की योजना का खुलासा किया और कांग्रेस पर ईवीएम और अंबेडकर के मुद्दों पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप मैत्रा ने मुख्यमंत्री फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब और जनता का धन्यवाद करते हुए उनके विश्वास और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।
गडचिरोली से विदर्भ का औद्योगिक विकास
मुख्यमंत्री ने गडचिरोली को स्टील सिटी बनाने की योजना को विदर्भ के लिए गेम चेंजर करार दिया। उन्होंने कहा, “यह पहल सिर्फ गडचिरोली तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा और वर्धा जैसे जिलों को भी फायदा होगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।”
ईवीएम विवाद पर कांग्रेस को करारा जवाब
ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों पर बोलते हुए फडणवीस ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “सोए हुए को जगाया जा सकता है, लेकिन जो सोने का नाटक कर रहे हैं, उन्हें नहीं। यह साबित हो चुका है कि ईवीएम छेड़छाड़ रहित है। कांग्रेस के आरोपों का जवाब न तो चुनाव आयोग को देना है और न ही किसी अन्य पार्टी को।” उन्होंने कांग्रेस से देश से माफी मांगने की मांग करते हुए इसे लोकतंत्र का अपमान बताया।
अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की उदासीनता
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के मुद्दे पर फडणवीस ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अंबेडकर की मूर्तियों के लिए सुई की नोक के बराबर भी जमीन नहीं दी। यह पार्टी अंबेडकर के बढ़ते सम्मान से डरी हुई है और उनकी विरासत को नीचा दिखाने की कोशिश करती है।”
फडणवीस ने कांग्रेस को अंबेडकर और समाज के प्रति असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि जनता अब उनकी नीतियों को समझ चुकी है।
घटती साख और झूठी राजनीति
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की मौजूदा राजनीति पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “पार्टी अपनी गिरती साख को बचाने के लिए झूठ और भ्रम फैलाने का सहारा ले रही है। जनता अब इन हथकंडों से गुमराह नहीं होगी।”