आजाद मैदान में शिवसेना की रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि वो शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर सकते थे. लेकिन राज्य का प्रमुख होने के नाते उनकी जवाबदारी है कि राज्य में शांति रहे.
सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस के साथ जाने की नौबत आई तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा. आज ऐसा लग रहा है कि अपनी पार्टी (शिवसेना यूबीटी) कब कांग्रेस में विलीन कर लेंगे यह पता नहीं.
जनता को पता है असली गद्दार कौन है- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा, “बालासाहेब ने जिंदगी भर जिसे कभी अपने पास नहीं बुलाया आज ये लोग उन्हीं के तलवे चाट रहे हैं. ये जनता सब जानती है. असली गद्दार कौन है. असली महा गद्दार कौन है ये सबको पता है. हिंदुत्व की विचारधारा और बालासाहेब के विचारों को लेकर हम काम कर रहे हैं.