Published On : Sat, Jul 6th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया में खुलेगा असली ट्रेन में कोच रेस्टोरेंट , मनपसंद लज़ीज व्यंजनों का ज़ायका ले सकेंगे

सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से साकार हुआ " रेस्टोरेंट ऑन व्हील " जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा पहला रेस्टोरेंट
Advertisement

गोंदिया। कोच रेस्टोरेंट काफी चलन में आ चुके हैं , नागपुर का हल्दीराम रेस्टोरेंट जो लोगों को खूब लुभा रहा है इसी तर्ज पर गोंदिया रेलवे स्टेशन पर पहला कोच रेस्टोरेंट जल्द खुलेगा जहां यात्रियों संग शहर के लोग मनपसंद लज़ीज व्यंजनों का लुफ्त ले सकेंगे।

असली ट्रेन कोच के भीतर लोगों को नए तरह के रेस्टोरेंट में खान-पान का अनुभव दिलाने के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल प्रयासरत थे , यह कोच रेस्टोरेंट जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा।

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के यात्रियों के साथ-साथ रेलवे क्षेत्र के शहरी नागरिकों को स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मिल सके, इसके लिए श्री प्रफुल्ल पटेल ने एक रेस्तरां शुरू करने के लिए रेलवे प्रशासन से पत्राचार किया था।

इस बीच दक्षिण-पूर्व रेलवे मंडल के इतवारी, गोंदिया और छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोच रेस्टोरेंट शुरू करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है , इस संबंध में रेलवे प्रशासन की ओर से टेंडर की घोषणा कर दी गयी है.
रेल यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने और रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे प्रशासन रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है.

पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने प्रफुल्ल पटेल के संज्ञान में लाया कि गोंदिया स्टेशन पर यात्रियों एवं आम नागरिकों को अन्य सुविधाओं के साथ-साथ रेस्टोरेंट जैसी सुविधा भी मिलनी चाहिए. इसके मुताबिक गोंदिया रेलवे स्टेशन का कायापलट किया जाएगा और बाहरी परिसर में कोच रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा

इसके साथ ही आम यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए स्लीपर और जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके मुताबिक जनरल और वातानुकूलित कोच तैयार किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, रेलवे यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए, प्रफुल्ल पटेल ने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय से पत्राचार किया तद्नुसार, रेलवे प्रशासन ने तीन रेलवे स्टेशनों इतवारी, गोंदिया और छिदवाड़ा में रेलवे कोच रेस्तरां शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक टेंडर भी घोषित कर दिया गया है. इससे रेल यात्रियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भी रेलवे प्लेटफार्म पर स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होगा रेलवे प्रशासन की ओर से संबंधित स्टेशन के बाहरी परिसर में रेलवे कोच रेस्टोरेंट के लिए जगह की योजना बना ली गई है।

रवि आर्य

Advertisement