चंद्रपुर – कोयले की तस्करी के शक में वणी पुलिस थाने ने कोयला से भरा 2 ट्रक जप्त किया। पिछले 3 दिन से ट्रक पुलिस स्टेशन में खड़ी हैं.इस जप्त ट्रक के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर समाचार लिखे जाने तक कुछ नहीं हुआ.इस सम्बन्ध में वणी पुलिस कोई जानकारी देने के नाम पर आनाकानी कर रही.पुलिस स्टेशन की स्टेशन डायरी में भी जब्त ट्रक का कोई उल्लेख नहीं किया होने की जानकारी मिली हैं.इससे उक्त जब्ती की कार्रवाई संदिग्ध बताई जा रही हैं.
GNR कंपनी के ट्रक क्रमांक MH40 CD6427 और MH40 CD5724 चंद्रपुर जिला के घुग्घुस के महा मिनेर माइनिंग कोल वॉशरी में कोयला भरकर वणी रोड नागपुर जिले उमरेड में जाने के लिए निकाले।
बुधवार को रात 11 बजे के पास 2 ट्रक वरोरा से झाबक के पेट्रोल पंप पर डीजल भरने के लिए रोकें। रात्रि की पेट्रोलिंग कर रही पुलिस में ट्रक चालक को डपट लगाकर पहले पूछताछ की फिर ट्रक को पुलिस स्टेशन में लगाने का निर्देश दिया।
इन 2 ट्रक के कांटा की बिल्टी देखने पर पुलिस को नज़र आया कि पहली बिल्टी के हिसाब से पता गड़बड़ था दूसरी बिल्टी में भी अंकित मार्ग में बड़ी गड़बड़ी दिखी तो शंका हुई.
महाजेनको का कोयला खुले बाजार में ?
महाजेनको के लिए जाने वाला कोयला खुले बाजार में बिक्री हो रही हैं.वणी के लालपुलिया परिसर के कुछ निजी कोयला व्यापारी इस काले धंधे में लिप्त हैं.ज्वलंत सवाल यह हैं कि घुग्घुस से निकला कोयले से भरा ट्रक वणी कैसे पहुंचा।