लाखांदुर (भंडारा)। अंधाधुंद चला रहे मोटरसायकल सवार ने नियंत्रण खोकर मोटरसायकल को ही टक्कर मार दी जिससे तीन युवक गंभीर जख्मी हुए. यह घटना पालांदुर-ढिवरखेड़ा नाले के समीप सोमवार रात 7.45 को घटी.
अधिक जानकारी के अनुसार, मंगेश चंदन बावने मोटरसायकल क्र. सी.जी.04 सीडी 3822 से पालान्दुर से ढिवरखेड़ा जा रहा था. इस दौरान अचानक नियंत्रण खोकर उसने ढिवरखेड़ा की ओर से आ रहे सुरज लांजेवार की मोटरसायकल क्र. एम.एच 36 एन 1064 को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मंगेश चंदन बावने, सुरज लांजेवार, राकेश लांजेवार गंभीर जख्मी हुए. राकेश और मंगेश का उपचार जिला सामन्य अस्पताल में और सुरज लांजेवार का उपचार निजी अस्पताल भंडारा में चल रहा है.
फिर्यादि किसनपुर, भंडारा निवासी जितू बालकृष्ण राउत की शिकायत के आधार पर आरोपी मंगेश अर्जुन चंदनबावने (35) पर मोटर परिवहन कानून के अंतर्गत 279/336,338 भादंवि आर डब्लू 184 के अंतर्गत पलांदुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच पो.हे.कॉं.टेंभुर्नीकर, जांभुलकर कर रहे है.
Representational Pic