– नागपुर जिले की 5 सह राज्य की कुल 10 खदानों का समावेश
नागपुर – कोयला मंत्रालय द्वारा कॅमर्शियल माइनिंग के तहत 10 राज्यों में स्थित 124 कोल ब्लॉक्स (Coal Blocks) की ई- नीलामी की जाएगी। जारी शेड्यूल के अनुसार ई- नीलामी 21 जुलाई से शुरू होगी। तीन अगस्त नीलामी का अंतिम दिन होगा।
नीलामी की प्रक्रिया 20 जून से प्रारंभ होगी। इस दिन बोलीकर्ताओं को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। निविदा दस्तावेज की बिक्री की अंतिम तारीख 22 जून निर्धारित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून है। तकनीकी बोलियां 28 जून को खोली जाएंगी। 29 जून से 20 जुलाई तक तकनीकी बोलियों का परीक्षण होगा।
124 कोल ब्लॉक्स झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडू में स्थित है। जिसमें महाराष्ट्र के 10 खदानों का समावेश हैं.उसमें से 5 खदानें नागपुर जिले की हैं.
1.- Dahegaon/Makardhokra-IV Maharashtra
2.- Khappa& Extn Maharashtra
3.- KosarDongergaon Maharashtra
4.- MarkiMangli-IV Maharashtra
5.- Dahegaon Dhapewada & Tondakhairi Khandala Combined Maharashtra
6.- Hingna Bazargaon Maharashtra
7.- Kalambi Kalmeshwar Maharashtra
8.- North West of Belgaon Maharashtra
9.- North West of Madheri Maharashtra
10.- West of Kiloni Maharashtra