Advertisement
पांढरकवड़ा (यवतमाल)। प्रेम संबंध में मृतक शेखर काकड़े (45) को 5 आरोपियों ने बूरी तरह मानसिक रुप से प्रताडि़त करने से उसने जहर पिकर खुदखुशी कर ली. यह घटना 5 अक्तूबर के पहले घटी. इस मामले में मृतक के रिश्तेदार कलावती काकड़े (45) ने घटना की शिकायत पांढरकवड़ा थाने में दी है. जिससे आरोपी नंदू चांदेकर और उसकेे 4 साथीदारों के खिलाफ भादंवि की धारा 306 में गुनाह दर्ज किया गया है.