नागपुर: नागपुर महानगर पालिका चुनाव के लिए 21 फ़रवरी को मतदान होना है। इसलिए जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है उम्मीदवार जनता को रिझाने में किसी तरह की कोर कसर नहीं छोडना चाहते। पूर्व महापौर की पार्टी लोकमंच, काँग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। प्रभाग 9 से लोकमंच के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
प्रभाग में पार्टी का प्रभाव है यहाँ से उम्मीदवार बब्बी बाबा, हेमांद्री थूल, विनिल चौरसिया और स्नेहा निकोसे प्रचार में जुटे हैं। अपने पैनल को लीड कर रहे बब्बी बाबा ने प्रभाग में पैनल की जीत का दावा किया है। नागपुर टुडे से बातचीत में उन्होंने अपनी तैयारियों की जानकारी दी। उम्मीदवार विनिल चौरसिया काँग्रेस के पैनल में होने के बावजूद पार्टी के अधिकृत चुनाव चिन्ह के बजाय सीलिंग फैन के सिंबॉल पर चुनाव लड़ रहे है।
प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुटे कार्यकर्ता भी जोश से लबरेज़ है और पार्टी की उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं।