Published On : Sat, Aug 18th, 2018

मोदी सरकार में ‘पार्टी’ और ‘राज्य’ के बीच कोई अंतर नहीं: सिब्बल

Advertisement

नागपुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि बीजेपी नीत सरकार में ‘राज्य’ और ‘पार्टी’ के बीच विभाजन रेखा खत्म हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक परिचर्चा में कहा कि यूपीए सरकार पर ‘मजबूत नेता’ का अभाव होने का आरोप था, लेकिन फिर भी उसने बेहतर आर्थिक वृद्धि दी। वह ‘लोकतंत्र में विरोधाभास’ विषय पर बोल रहे थे।

सत्ता में बैठे लोगों द्वारा ‘सड़कों पर होने वाली हिंसा’ के कथित इस्तेमाल पर एक सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा, ‘यह एक समस्या है जो तब पैदा हुई जब राज्य और पार्टी के बीच कोई अंतर नहीं रहा।’ उन्होंने कहा, ‘सड़कों पर ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी वजह है कि पार्टी सरकार चला रही है लेकिन सरकार देश नहीं चला रही। अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो यह चलता रहेगा और अगर गठबंधन सरकार बनती है तो यह नहीं होगा।’

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन की राजनीति ने एक मजबूत नेता की सरकार के मुकाबले देश को अधिक आर्थिक वृद्धि दी है। सिब्बल ने कहा, ‘देश में अब लोकतंत्र की गुणवत्ता 2004 से 2014 के बीच के मुकाबले अलग है लेकिन लोकतंत्र अब भी जिंदा है, बिना यह मायने रखे कि कौन सत्ता में है।’

उन्होंने दावा किया कि सरकार केवल प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा चलाई जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पहले सत्ता में होने वाली पार्टी खुद को राज्य में शामिल नहीं करती थी, दोनों अलग रहते थे लेकिन अब इतिहास में पहली बार पार्टी और राज्य के बीच कोई अंतर नहीं है।’ आरएसएस की ओर इशारा करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘नागपुर भारत को चलाता है।’ आरएसएस का मुख्यालय नागपुर में है।

Advertisement
Advertisement