गुड्स एंड सर्विस टेक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक से पहले पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिंदबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने जीएसटी में खामियां का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इन कमियों को अनदेखा नहीं कर सकती।
उन्होंने ट्वीट करके यह भी लिखा कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर केंद्र मजबूर हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ बदलाव होंगे।
Congress FMs letter exposes the structural flaws in the design and implementation of GST. Govt can no longer duck these issues.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 10, 2017
चिदंबरम ने गुजरात चुनाव को धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव की वजह से ही सरकार बदलाव के लिए मजबूर हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यसभा में बिल पर बहस नहीं होने दी थी, लेकिन वे जीएसटी काउंसिल में बहस से नहीं बच सकती।
Thanks to Gujarat elections, Govt forced to heed advice of Opposition and experts on flaws in implementation of GST.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 10, 2017
Govt avoided debate and voting in Rajya Sabha on GST Bills. Now, they cannot avoid a debate in public domain or in the GST Council.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 10, 2017
बता दें कि अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार के चलते केंद्र सरकार विपक्ष और विरोधियों के निशाने पर लगातार बनी हुई है। वहीं जीडीपी में गिरावट के बाद भी केंद्र सवालों के घेरे में है। ऐसे में अब इस बैठक में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस पर और फैसले ले सकती है।