Published On : Mon, Sep 17th, 2018

विदेश दौरे में हुए खर्च की भरपाई के लिए युवक कांग्रेस द्वारा भिंक मांगो आंदोलन

Advertisement

नागपुर: मनपा महापौर श्रीमती नंदा जिचकार के विदेश दौरे पर अपने बेटे प्रियांश जिचकार को बिना महानगर पालिका को सूचित किये जनता द्वारा मनपा को कर के रूप में दिए गए मेहनत की कमाई को पारिवारिक सहल के रूप में खर्च कर अपना निजी सचिव बनाकर साथ ले जाने पर के विरोध में आज युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष तौसीफ खान के मार्गदर्शन में एवं शहर पूर्व नागपुर अध्यक्ष अक्षय घाटोले एवं शहर महासचिव शाहबाज़ खान चिश्ती के नेतृत्व में विदेश दौरे में हुए खर्च की भरपाई के लिए भिंक मांगो आंदोलन किया गया ,

गौरतलब है कि नागपुर महानगर पालिका महापौर श्रीमती नंदताई जिचकार 12 से 14 सितंबर को कैलिफोर्निया के गवर्नर द्वारा आयोजित सैनफ्रांसिस्को में हो रही ग्लोबल कान्फ्रेंस ऑफ मेयर्स फ़ॉर क्लाईमेट एंड एनर्जी (GcOM) में हिस्सा लेने विदेश दौरे पर है जिनका सरकारी विदेश दौरा शनिवार को खत्म हो चुका है और उनके वापस आने के कयास 20 सेप्टेम्बर को लगाए जा रहे है

Gold Rate
03 April 2025
Gold 24 KT 91,900 /-
Gold 22 KT 85,500 /-
Silver / Kg 98,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नियमानुसार किसी सरकारी अधिकारी को अपना निजी सचिव बनाकर ले जाने की बजाए महापौर नंदाताई जिचकार द्वारा वीज़ा आवेदन में अपने पुत्र को निजी सचिव बनाकर ले जाने पर भूषण मरस्कोलहे ने कहा कि जिस प्रकार से देश में घपले करके देशवासियो का पैसा लूटकर विजय माल्या,नीरव मोदी,मेहुल चोकसी भाग गए उसी प्रकार से महापोर महौदया अपने पुत्र प्रियेश जिचकार अपना निजी सचिव बताकर गलत कागजाद और जानकारी देकर अमेरिकेन सरकार एवं भारत सरकार के साथ किये गए

इस गलत काम के विषय मे लोगो का ध्यानाकर्षित करने का कार्य युवक कांग्रेस द्वारा किया गया एवं भिंक मांगकर जमा की गई राशि मनपा आयुक्त को भेंट के रूप में देने का कार्य युवक काँग्रेस द्वारा आने वाले समय मे किया जाएगा

इसपर महासचिव फजलुर रहमान कुरैशी ने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी सदैव महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है इसलिए महापौर महिला होने वजह से उनकी गलती को नज़रअंदाज़ किया जाए अगर महापौर नंदा ताई जिचकार से हुई गलती पर पर निष्कासन की कार्यवाही होती है उनके महिला महापौर फलस्वरूप युवक कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी क्योंकि अगर कोई जन प्रतिनिधि जनता के हित के लिए अच्छा कार्य करता है तो उसे निष्कासन करने की बुरी प्रथा शहर में चल रही है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है ।और आने वाली 24 सितम्बर को युवक कांग्रेस द्वारा महापौर नंदाताई जिचकार के सम्मान में #WalkForNandaTai का आयोजन किया है

आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव भूषण मरहसकोल्हे, स्वप्निल ढोके, शहर महासचिव नावेद शेख, अज़हर शेख,फजलुर रहमान कुरैशी, चेतन डाफ,नितिन गुरव, राहुल मोहोड़, वरुण पुरोहित, प्रज्वल शनिवारे,विक्की नड़िये,मन मेश्राम, ऋषभ धुळे, दुर्गेश हिंगनेकर, नयन आमनेरकर,आकाश मल्लेवार,स्वप्निल गुरधे, पंकेश निमजे,प्रफुल्ल गोटफोडे,राजू वारजुरकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे,

Advertisement
Advertisement