नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार सुबह अपने एयरक्राफ्ट में उस समय बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा, जब कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट पर प्लेन में खराबी आ गई। राहुल गांधी सहित 4 अन्य लोगों के साथ इस प्लेन में यात्रा करने वाले कौशल विद्यार्थी ने कर्नाटक के डीजी और आईजी से इस संबंध में शिकायत की है। कौशल ने इसे ‘अस्पष्ट तकनीकी खराबी’ बताते हुए लिखा कि सफर के दौरान फ्लाइट में लगने वाले झटके भी सामान्य या खराब मौसम के कारण नहीं थे।
कौशल ने लिखा, ‘मैं नई दिल्ली से कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट जाने वाली स्पेशल फ्लाइट में सफर कर रहा था। मेरे साथ 4 अन्य यात्रियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मिस्टर रामप्रीत, मिस्टर राहुल रवि और मिस्टर राहुल गौतम (एसपीजी ऑफिसर) भी थे। फ्लाइट ने लगभग सुबह 9:20 पर नई दिल्ली से उड़ान भरी और इसे करीब 11:45 AM पर हुबली एयरपोर्ट पर लैंड करना था।’
उन्होंने लिखा, ‘यात्रा के दौरान अस्पष्ट तकनीकी खराबियां आईं। सफर के दौरान करीब 10:45AM पर फ्लाइट असामान्य रूप से बाईं तरफ झुक गई और झटके के साथ नीचे आ गई। इस दौरान बहार का मौसम बेहद सामान्य था। इस दौरान फ्लाइट से अजीब सी आवाज भी सुनी जा सकती थी। साथ ही यह भी पता चला कि फ्लाइट का ऑटो पायलट मोड काम नहीं कर रहा था।’
कौशल ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘हुबली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड कराने के लिए तीन प्रयास किए गए और तीसरे प्रयास में फ्लाइट लैंड हो पाई।’ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने डीजीसीए (डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन) और एविएशन अथॉरिटी से मामले की शिकायत की और तुरंत जांच की मांग की। साथ ही बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट को हुबली एयरबेस पर सीज कर लिया गया है और पायलट से पूछताछ की जा रही है। इस हादसे में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुरक्षित हैं।