Published On : Sun, Mar 11th, 2018

अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और नहीं बन सकता: RSS

Advertisement

नागपुर : आरएसएस ने रविवार को कहा है कि अयोध्या विवाद पर एक आम सहमति बनाना आसान काम नहीं है लेकिन साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश के इस नगर में और कुछ नहीं बल्कि राम मंदिर का ही निर्माण होगा। आरएसएस के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने मुद्दे पर बोलते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

जोशी ने यहां आरएसएस की महत्वपूर्ण अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘यह निश्चित है कि उस स्थान (अयोध्या) पर राममंदिर का निर्माण होगा और वहां कुछ और नहीं बन सकता, यह भी निश्चित है।’ मामले पर उच्चतम न्यायालय से एक अनुकूल फैसला आने को लेकर आश्वस्त जोशी ने कहा कि मंदिर का निर्माण अदालत के आदेश के बाद शुरू होगा और इसका निर्माण जमीन के स्वामित्व पर फैसले के आधार पर होगा।

मुद्दे पर विभिन्न पक्षों के बीच आमसहमति बनाने की दिशा में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के प्रयासों के बारे में पूछे गए सवाल पर जोशी ने कहा कि आमसहमति बनाना आसान नहीं है। जोशी ने कहा – हमने हमेशा ही कहा है कि मंदिर का निर्माण परस्पर सहमति से होना चाहिए लेकिन हमारा अनुभव कहता है कि इस मुद्दे पर एक आमसहमति बनाना आसान नहीं होगा।

Advertisement
Today's Rate
Friday 20 Dec. 2024
Gold 24 KT 75,700/-
Gold 22 KT 70,400/-
Silver / Kg 86,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement