Published On : Tue, Jun 18th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

कंस्ट्रक्शन साइट की जमीन धसी, 40 फीट नीचे गिरी कार, रामदासपेठ के नागरिक दहशत में

Advertisement

नागपुर. रामदासपेठ फार्मलेंड रोड पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर बेसमेंट बनाने के लिए खोदे गए 40 फीट गड्ढे की जमीन अचानक धस गई. सपोर्ट के लिए बनाए गए भीम भी धराशाही हो गए। जमीन घुसने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर भी। कर भी गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे से परिसर में रहने वाले नागरिक दहशत में है। रामदासपेठ में होटल सेंटर पॉइंट के सामने केदार डेवलपर कंपनी द्वारा बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बेसमेंट पार्किंग के लिए यहां 40 से 50 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया.

कंस्ट्रक्शन साइट की पिछली तरफ मंगलदीप अपार्टमेंट है। फार्मलेंड के अधिकांश नागरिक इसी गली में अपने वाहन पार्क करते हैं। रात 10 बजे के दौरान अचानक पिछली तरफ की जमीन धसने लगी और। बड़े-बड़े भी धराशाही हो गए। इस समय एक पोकलेन मशीन। बेसमेंट में ही। खड़ी हुई थी। वही मंगलदीप अपार्टमेंट निवासी गुरदीप सिंह पाहुजा। नेवी अपनी कर अपार्टमेंट के सामने पर की थी। जमीन धसने के कारण उनकी कर। 40 फीट नीचे जा गिरी. उनके पड़ोसी ठक्कर की गाड़ी भी गिरने वाली थी लेकिन तुरंत ही वाहन को वहां से हटा लिया गया. जोरदार आवाज होने पर आसपास के नागरिकों को घटा का पता चला। पुलिस और महानगरपालिका को घटना की जानकारी दी गई। पर मिलते ही बजाज नगर पुलिस मौके पर पहुंची। संयोग से इस हाथ से में कोई हताहत नहीं हुई. लगातार कंस्ट्रक्शन साइट पर जमीन धरती जा रही है। इससे आसपास के अपार्टमेंट में रहने वाले नागरिक दहशत में है।

Advertisement
Today's Rate
Wed 11 Dec. 2024
Gold 24 KT 78,100/-
Gold 22 KT 72,600/-
Silver / Kg 94,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अपार्टमेंट के नागरिकों ने बताया कि यहां नागरिक को की परेशानी को दरकिनार करते हुए दिन-रात कंस्ट्रक्शन का काम चलता है और उसमें भी लापरवाही bरती जा रही है. लोगों को डर है कि कहीं आजू-बाजू के अपार्टमेंट के पिलर भी ना धस जाए. घटनास्थल पर मौजूद कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी कर्मचारी किसी को कुछ बताने को तैयार नहीं थे.

Advertisement