Published On : Wed, Oct 19th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक प्राधिकरण से संपर्क करें: जस्टिस जयदीप पांडेय

Advertisement

‘वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार’ पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नागपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं वरिष्ठ सिविल जज जयदीप पांडेय ने कहा कि यदि वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाओं की जरूरत है तो वे विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करें।

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वरिष्ठ नागरिक वीरांगुला केंद्र नंदनवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुक्तांगन वरिष्ठ नागरिक मंडल के सहयोग से ‘वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार’ विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयदीप पांडेय ने की, जबकि इस अवसर पर अधिवक्ता सुभाष बोर्डेकर नानाजी जांभुलकर, सामाजिक कार्यकर्ता तानाजी वनवे, विधि स्वयंसेवक आनंद मांजरखेड़े, तनवीर खान उपस्थित थे।

न्यायमूर्ति जयदीप पांडेय ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, उनके अधिकारों के साथ ही जरूरतमंद और जमीनी स्तर के लोगों के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी।

विधि स्वयंसेवक आनंद मांजरखेड़े ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। तानाजी वनवे ने परिचयात्मक भाषण कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है और उनका प्रसार और प्रचार करना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन मुक्तांगन वरिष्ठ नागरिक मंडल के पदाधिकारी डॉ. रोहित मंजुले ने किया और प्रकाश उरकुड़े ने धन्यवाद ज्ञापित। इस अवसर पर एक सौ से अधिक नागरिक गण उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement