मलकापुर (बुलढाणा)। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 पर चैतन्य बायलॉजीकल प्रा. लि. के समीप महामार्ग पर वाहनों को रेडियम के स्टिकर लगाने वाले एक युवक को कंटेनर ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार दोपहर 3 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडियों को रेडियम स्टिकर चिपकाने वाले 4 से 5 लोग एक निजी वाहन से आकर महामार्ग क्र. 6 पर चैतन्य बायलॉजीकल के समीप खडे थे. गाडिया रोककर स्टिकर्स लगाने का कार्य शुरू था. इस दौरान गजेंद्र कुमार (36) नि. दिल्ली ने जलगांव खांदेश से नागपुर जाने वाले कंटेनर क्र. आर.जे.04-जी.ए.-4511 को स्टिकर लगाने के लिए रोका. लेकिन कंटेनर का ब्रेक नही लगने से कंटेनर ने गजेंद्र कुमार को कुचल दिया. इस घटना में गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कंटेनर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.