Advertisement
नागपुर: संविधान दिन के अवसर पर नागपुर रेल्वे स्टेशन पर सोमवार को सर्व कुली मित्र मंडल की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को फूलों की माला अर्पित की गई. आयोजन जनशक्ति रेलवे कुली युनियन के सौजन्य से अध्यक्ष सुरज मेश्राम के नेतृत्व में हुआ.
इस दौरान सदस्य राहुल खड़से, आकाश गवई, अश्विन पाटील, बाबाराव मेश्राम, मनोहर सगने, नामदेव पाटील, नारायण ऊके, नामदेव रामटेके, रियाज, विलास, सुशील, राकेश, अंगद, दुर्गेश, सागर, रशीद, रिंकू, अहिंसक और बड़ी संख्या में कुली बंधू शामिल हुए.