Nagpur: पूरे देश के साथ गुरुवार, 7 जुलाई को Nagpur में भी ईद-उल-फित्तर सोल्लास मनाया जाएगा। ईद के अवसर पर किसी तरह की आसामाजिक खलल न पहुँचे, इसलिए शहर के सभी संवेदनशील हिस्सों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर होगी। त्यौहार पर अमन-चैन को पुख्ता रखने के लिए ईद की पूर्व संध्या पर Nagpur पुलिस के जवानों ने रूट-मार्च कर नागरिकों में बेफिक्र होकर त्यौहार मनाने का प्रतीकात्मक संदेश दिया।
रूट-मार्च के तौर पर शहर पुलिस के जवानों ने शीतला माता मंदिर Hasanbagh, KDK College, Ramna Maruti, Kharbi, Nandanvan, Tajbagh, Chota Tajbagh, Hudkeshwar, Sakkardara, Ajni, Medical Square, Imamwada, Bidipeth होते हुए अनुशासित गश्त को अंजाम दिया। Nagpur पुलिस की इस पहल पर नागरिकों ने संतोष जताया और प्रशासन की तारीफ की है। नागरिकों का मानना है कि पुलिस की इस रूट – मार्च से हर क्षेत्र के अपराधियों एवं आसामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के हौंसले पस्त होंगे और वे कुछ भी गलत करने से पहले हजार बार डरेंगे। शहर पुलिस की यह रूट-मार्च डीसीपी श्रीधर के नेतृत्व में पूर्ण हुई।