Published On : Sun, Jul 17th, 2016

वीडियो : पुलिस अधिकारी के नाम पर वसूली!

Advertisement

Nagpur: अभी रामदासपेठ का पोहा विक्रेता मामला शांत भी नहीं हुआ था कि सीताबर्डी थाने के वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक पार्क के सामने के ठेला संचालकों से हफ्ता वसूली किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले में पुराने मामले में निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों का नाम सामने आ रहा है. इतना ही नहीं, पुलिस पर रामदासपेठ, कांचीपुरा, शंकरनगर, महाराजबाग रोड पर फुटपाथ पर धंधा करने वालों से पठानी वसूली किए जाने के आरोप लगाए गए हैं.

क्या है मामला :

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वीडियो में पुलिस कर्मचारी कह रहे हैं कि ट्रैफिक का अलग है. साहब एक ठेले के एक हजार रुपए लेते हैं. इसमें एक ठेला चालक कह रहा कि साहब के अनुसार सुबह वाले से और शाम वाले से भी अलग-अलग लिया जा रहा है. अजय के साथ एक चश्मे वाला पुलिस कर्मी भी आता है. उसके लिए गौतम और गुप्ता पैसे इकट्ठा करते हैं. हर महीने की 10 तारीख को पैसा जमा करके अजय को दिया जाता है. यह पैसा पीआई लेता है. हालांकि इस वीडियो वायरल को वर्तमान थानेदार के अच्छे काम और बढ.ते सामाजिक संपर्क से नाराज विभाग के लोगों द्वारा ही प्रायोजित किए जाने की चर्चा जोरों पर है.

नोट : यह विडिओ नागपुर टुडे को वहटप्प्स मे मिला जिसकी सच्चाई की सत्यता की पूछती नहीं करता 

कुछ लोगों का हो रहा आर्थिक नुकसान :

सीताबर्डी के थानेदार सत्यवीर बंडीवार ने कहा कि ट्रैफिक पार्क के सामने व्यवस्था बनाए रखने सीसीटीवी व गार्ड रखने के निर्देश दिए गए थे. वहां अक्सर सड.क जाम होने से व्यवस्था बिगड.ने लगी थी. वहीं कुछ ठेले पहले से कम किए गए. इसके कारण कुछ ठेला संचालकों और मौकापरस्त लोगों का नुकसान हो रहा है. कुछ ऐसे ही लोगों द्वारा बदनामी किए जाने का संदेह है.

File Pic : Cops on night patrolling ‘enjoy’ free tea & cold-drinks from street vendors freely

File Pic : Cops on night patrolling ‘enjoy’ free tea & cold-drinks from street vendors freely

 

Also Read : Cops on night patrolling ‘enjoy’ free tea & cold-drinks from street vendors freely
Advertisement
Advertisement