नागपुर. मौसम के बदलाव के साथ ही जिले में कोरोना के नये संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. संडे को भी जिले में 153 नये संक्रमित मिले जिसमें से 89 सिटी के और 64 जिले के ग्रामीण भागों के हैं. बीते कुछ दिनों से कोरोना से 1-2 मौतें भी रोज हो रही थीं हालांकि बीते 2-3 दिनों से कोई मौत नहीं होने से थोड़ी राहत है.
जिला व नगर प्रशासन की ओर से नागरिकों को सतर्क रहने और कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है. कोरोना के साथ ही स्वाइन फ्लू के संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है जिससे प्रशासन चिंतित हो उठा है. संडे को जिले में कोरोना के 1,228 एक्टिव केस होने की जानकारी दी गई जिसमें 781 सिटी के और 447 ग्रामीण भागों के हैं.
49 अस्पताल में भर्ती
फिलहाल जिले के विविध अस्पतालों में 49 कोरोना के मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहे हैं. 1,179 होम क्वारंटाइन हैं. संडे को 169 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जिसमें 89 सिटी के और 80 ग्रामीण भागों के हैं. संडे को 2,117 स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसमें 153 पॉजिटव पाये गए. फिलहाल रिकवरी रेट 97.98 प्रतिशत है.