नागपुर– कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो एवं रेल गाड़ियों मे यात्रियों की कमी के कारण मध्य रेल नागपुर मण्डल से गुजरने वाली ट्रेने रद्द की गई है, जिसमे निम्न गाड़ियों का समावेश है.
रद्द ट्रेनों की सूचि
1. गाड़ी क्रमांक 12285 सिकंदराबाद – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 22.03.2020, 26.03.2020 एवं 29.03.2020 तक कालावधि के लिए सिकंदरबाद से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है.
2. गाड़ी क्रमांक 12286 निज़ामुद्दीन – सिकंदराबाद एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 23.03.2020, 27.03.2020 एवं 30.03.2020 तक कालावधि के लिए निज़ामुद्दीन से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
3. गाड़ी क्रमांक 22705 तिरुपति – जम्मूतवी एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 24.03.2020 एवं 31.03.2020 तक कालावधि के लिए तिरुपति से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
4. गाड़ी क्रमांक 22706 जम्मूतवी – तिरुपति एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 27.03.2020 एवं 03.04.2020 तक कालावधि के लिए जम्मूतवी से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
5. गाड़ी क्रमांक 17005 हैदराबाद – रक्सोल एक्सप्रेस दिनांक 26.03.2020 को हैदराबाद से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
6. गाड़ी क्रमांक 17006 रक्सोल – हैदराबाद एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 22.03.2020 एवं 29.03.2020 तक कालावधि के लिए रक्सोल से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
7 . गाड़ी क्रमांक 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 24.03.2020, 28.03.2020, एवं 31.03.2020 तक कालावधि के लिए सिकंदराबाद से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
8 . गाड़ी क्रमांक 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 24.03.2020, 27.03.2020, एवं 31.03.2020 तक कालावधि के लिए दरभंगा से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
9 . गाड़ी क्रमांक 01704 जबलपुर – तिरुनेलवेली साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 26.03.2020 को जबलपुर से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
10 . गाड़ी क्रमांक 01703 तिरुनेलवेली – जबलपुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 28.03.2020 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
11 . गाड़ी क्रमांक 12269 चेन्नई – छपरा एक्स्प्रेस दिनांक 21.03.2020, 23.03.2020, 28.03.2020 एवं 30.03.2020 को चेन्नई से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .
12 . गाड़ी क्रमांक 12270 छपरा – चेन्नई एक्स्प्रेस दिनांक 23.03.2020, 25.03.2020, 30.03.2020 एवं 01.04.2020 को छपरा से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .