Advertisement
नागपुर: कोरोना वायरस के कारण गुरुवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 25 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई है, वहीं 539 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 152 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 229 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। संतरानगरी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7291 हो चुकी है, जबकि अब तक कुल 4085 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
ग्रामीण में 251 और शहर में 288 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।