Advertisement
नागपूर– शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही अब शहर में डर का माहौल बन रहा है. मंगलवार 21 अप्रैल को सतरंजीपुरा और मोमिनपुरा के लोगों से जुड़े 8 नए मामले सामने आए है. 8 पॉजिटिव मरीज पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन थे.
इनमें से 3 मरीज वनामती में,4 रविभवन, इनका टेस्ट करने के बाद यह पॉजिटिव पाए गए है. शहर में अब कोरोना मरीजो का कुल आंकड़ा 89 पर पहुँच गया है. मेडीकल हॉस्पिटल में एक 60 वर्षीय महिला जो कि सतरंजीपुरा की थी उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
अब तक 12 लोग डिस्चार्ज हो चुके है.जबकि 1 की मौत हुई है.76 लोगो का इलाज हो चुका है.