नागपुर. महाराजबाग की मादा बाघ ‘जान’ को सर्दी की शिकायत होने के बाद बुधवार को उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया. हालांकि रिपोर्ट निगेटिव रही. लेकिन एहतियात के तौर पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया.
ये पहला मामला है जब महाराजबाग या किसी किसी जू के जानवर का कोरोना टेस्ट हुआ हो. महाराजबाग के डॉ. एसएस बावस्कर ने बताया कि मंगलवार को उसकी नाक बह रही थी.
लेकिन उसे खांसी और बुखार जैसे कोई लक्षण नही थे. सुरक्षा के लिहाज से कोरोना टेस्ट कराया. गुरुवार की शाम को रिपोर्ट निगेटिव होने की जानकारी मिली. अभी ‘जान’ का सामान्य उपचार किया जा रहा है.