नागपुर: कोरोना से पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। 340 नए संक्रमित सामने आए हैं। 120 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस हिसाब से कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 189 हो गया है। उपराजधानी में मरीजों की संख्या 6483 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 3874 हो गई है।
भंडारा में 16 मरीजों का इजाफा
भंडारा जिले में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को 16 नए मरीज मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल के एक 68 वर्षीय स्वास्थ्य अधिकारी का भी समावेश है। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 305 पर पहुंच चुका है। नए मरीजों में भंडारा तहसील के 4, साकोली के 1, लाखांदुर के 2, तुमसर के 4, मोहाड़ी के 3 और लाखनी के 2 संक्रमितों का समावेश है। अब तक 305 में से 215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं
अमरावती में कोरोना से 5 की मृत्यु, 83 संक्रमित
अमरावती जिले में मंगलवार को कोरोना से 5 लोगों की मृत्यु के साथ 83 नए संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 2547 पर पहुंच गई है। अब तक 75 लोग जान गंवा चुके हैं।1810 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नए मरीजों में सर्वाधिक धामणगांव तथा चांदुर रेलवे तहसील के बताए जाते हैं। मृतकों में 4 शहर के तथा एक ग्रामीण क्षेत्र का मरीज होने की जानकारी मिली है।
यवतमाल में 2 की मौत, 56 नए मरीज
यवतमाल मेडिकल कॉलेज में 2 संक्रमितों की मृत्यु हो गई जबकि 56 नए संक्रमित भी मिले हैं। मृतकों में स्थानीय पाटीपुरा निवासी 65 वर्षीय महिला और दिग्रस तहसील अंतर्गत ग्राम फु लवाड़ी के 55 वर्षीय पुरुष का समावेश है। जो नए संक्रमित मिले हैं उनमें पुसद के 6, दिग्रस के 18, पांढरकवड़ा और नेर के 2-2, यवतमाल के 6, उमरखेड़ के 17 और आर्णी के 5 मरीजों का समावेश है। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 1284 हो चुकी है जबकि 34 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
वर्धा में भी एक ने दम तोड़ा, 9 नए संक्रमित
वर्धा जिले में मंगलवार को एक संक्रमित की मृत्यु के साथ ९ नए मरीज भी मिले हैं। नए संक्रमितों में शहर के अलावा सेवाग्राम, आर्वी तथा आष्टी तहसील के मरीजों का समावेश है। नए संक्रमितों के साथ जिले में मरीजों की संख्या 229 हो चुकी है जिसमें से 196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 7 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
गोंदिया में मिले 2 पॉजिटिव
गोंदिया में मंगलवार को देवरी तहसील अंतर्गत ग्राम नवाटोला निवासी 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 410 पर पहुंच गई है। 245 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
चंद्रपुर में मिले 28 मरीज
चंद्रपुर जिले में मंगलवार को 28 नए संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंंकड़ा 625 पर पहुंच गया है। 396 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। नए मरीजों में शहर 12, बल्लारपुर के 5, ब्रह्मपुरी के 3, भद्रावती के 3, मूल का 1, सिंदेवाही के २ और राजुरा के 2 मरीजों का समावेश है। जिले में अब तक कोरोना 2 लोगों को लील चुका है।
गड़चिरोली में मिले 13 मरीज
गड़चिरोली जिले में 13 नए संक्रमित मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 644 पर पहुंच गया है। 500 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जो नए मरीज मिले हैं उनमें आरमोरी में तैनात एसआरपीएफ के 3 जवान, गड़चिरोली स्थित एसआरपीएफ व सीआरपीएफ का 1-1-जवान, एटापल्ली का 1 पुलिसकर्मी, जिला सरकारी अस्पताल की परिचारिका व 1 मरीज, मेडिकल कॉलोनी निवासी 1व्यक्ति समेत और 4 लोगों का समावेश है।
औरंगाबाद में संक्रमित 15 हजार के पार
औरंगाबाद जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को की जान जाने और संक्रमण के 341 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को भी 256 नए मामले सामने आए और 6 की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के मामले 15,150। इनमें 11,368 रोगियों ने कोरोना को मात दी है, सक्रिय 3289 मरीजों का उपचार जारी है।