Published On : Tue, Oct 13th, 2020

अगले साल की शुरुआत में आएगी कोरोना वैक्सीन, एक से ज्यादा स्रोत पर मिलेगी कामयाबी: स्वास्थ्य मंत्री

Advertisement

नागपुर– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में भारत में वैक्सीन आने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा सोर्स से वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब दो वैक्सीन का ट्रायल भारत में रुक गया है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ”हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल की शुरुआत में हमें एक से अधिक स्रोतों से देश में वैक्सीन मिल जाएगी. हमारे विशेषज्ञ पहले से ही देश में वैक्सीन के वितरण की योजना बनाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. पहले वैक्सीन किसे दी जाएगी, इसके साथ ही कोल्ड चेन सुविधओं को भी मजबूत किया जा रहा है.”

Today’s Rate
Wed 4 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,700 /-
Gold 22 KT 71,300 /-
Silver / Kg 91,100/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

‘संडे संवाद’ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”हमारे पास वैक्सीन के लिए 40 कैंडिडेट हैं जो कि क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग स्तर पर हैं और उनमें से 10 तीसरे चरण में हैं. ये हमें बताएंगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित है.” वहीं WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि 2020 के आखिर तक या अगले साल के शुरू में रजिस्ट्रेशन के लिए एक टीका तैयार हो जाएगा.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि अगले साल जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन देते की योजना है. संडे संवाद के ही कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था उपलब्ध हो जाए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन तैयार हो जाने के बाद टीकाकरण की योजना बनाई जा रही है.

दो महीने बाद आज सबसे कम नए केस सामने आए
कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर आज सामने आयी है. देश में कोरोना के रोजाना नए मामले घटे हैं. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 55 हजार 342 नए केस सामने आए हैं जबकि 706 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. नए केस की बात करें तो यह संख्या पिछले दो महीने में सबसे कम है. ये राहत की खबर इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले रोजाना 70 से 80 हजार केस देश भर से आ रहे थे.

Advertisement