नागपुर– भारत में कोरोना वायरसस (Covid-19 Infected) के संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार 292 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार 589 नए मरीज मिले.कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है. अमेरिका पहला देश है. सोमवार को 776 लोगों की मौत हुई. कोरोना से मृतकों की संख्या अब 96 हजार 318 हो चुकी है. 24 घंटे में 85 हजार 194 लोग रिकवर हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके साथ ही संक्रमण 51 लाख 1 हजार 398 पहुंच गई है. फिलहाल 9 लाख 47 हजार 576 एक्टिव केस हैं.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है. मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं. यह दुनिया के सबसे संक्रमित देश अमेरिका (895) और ब्राजील (826) के रोजाना के एवरेज से ज्यादा है.
ये हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्य
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 13 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 31 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.57% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 16% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
Attachments area