नागपुर– भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus India) के कुल मामले 19 लाख 50 हजार के पार चले गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mofhw) के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के दौरान 56 हजार 282 नए केस सामने आए. इतना ही नहीं इस समयावधि 904 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को भी भारत में आए कोरोना मामले दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. यानी एक दिन में अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मामले पाए गए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के 5,95,501 एक्टिव केस हैं और अब तक 40,699 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 13,28 336 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज हो गए हैं.
दिल्ली में रिकवरी रेट हुई कम
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार भारत में मौतों की संख्या 40 हजार पार हो गई. वहीं भारत कुल मौतों में दुनिया में 5वें स्थान पर है. देश की मृत्यु दर 2.07% है जबकि वैश्विक परिप्रेक्ष्य में यह 3.75% है. इसके साथ ही भारत में आज 20 लाख केस पार करने के आसार हैं. बुधवार को ICMR ने 6.64 लाख टेस्ट किये जो अब तक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग है. इससे पहले 2 अगस्त को 6.61 लाख टेस्टिंग्स हुई थीं. अब तक देश भर में कुल 2.21 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी हैं.
आंकड़ों के अनुसार 3 दिनों के बाद महाराष्ट्र में 10 हजार से अधिक नए मामले आए जिसके साथ ही राज्य में 3 लाख का आंकड़ा पार हो गई. राज्य में फिलहाल रिकवरी दर 65.2% है. बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो गए लेकिन 10 हजार से अधिक नए मामले आए. बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो यहां रिकवरी रेट 90% से नीचे 89.9% पर आ गया जबकि कुल एक्टिव केस 10 हजार से ऊपर हैं.