नागपुर: मनपा के मंगलवारी जोन अंतर्गत अनेक वर्षों से कई सड़कों की नियमित साफ़-सफाई नहीं होती थी. स्वच्छता अभियान के तहत उन्हीं सड़कों पर अभियान चलाया गया. जिसमे सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया. तत्पश्चात परिसर के लोगों को अपने-अपने परिसर को नियमित साफ़-सफाई कर साफ रखने की शपथ दिलायी गई. सफ़ाई अभियान में सैकड़ों की संख्या में नागरिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नगरसेविका स्नेहा निकोसे के जनहितार्थ प्रयासों की प्रशंसा की.
उक्त अवसर पर नगरसेविका स्नेहा विवेक निकोसे, पूर्व नगरसेवक विनोद वालदे, अधिवक्ता अजय निकोसे, पूर्व नगरसेवक अंबादस गोंडाणे, पंकज लोणारे, गजानन भैसारे, महेश भोकरे, भूषण गजभिये, अातिश साखरे,सूरज आवले, विनोद पिपर, जीतू बनसोड, विजया हज़ारे, चरण पाटिल, कविता वासनिक, बबिता गोरे, ममता सयाम, शारदा फुलझेले, सुरेश टेंभुर्णे, दीपक रामटेके, रवींद्र ठवरे, अश्विन जवादे, विवेक निकोसे, मोहसिन खान, टिंकु कांबळे, प्रशांत उके, गुड्डु गोंडाणे, बॉबी नावरे, रूपेश बक्सरे, रेखा वालदे, प्रवीण मोरकर, वैशाली वालदे, दीपा वालदे, अर्चना लामघरे, माला रंगारी, प्रमिला बनसोड, शोभा बोरकर, शिल्पा मेश्राम, निक्की गजभिये, कल्पना खोब्रागड़े, अनिता गोडाणे, भामा लाऊतरे,इंदू डोंगरे,दिनेश करोसिया, विकी बामनेत आदि नागरिक उपस्थित थे.