Advertisement
नागपुर :- प्रभाग ९ मनपा नगरसेविका स्नेहा विवेक निकोसे ने परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण किया मास्क और स्यानेटायजर परिसर वासियो एवं सफ़ाई कर्मचारियों को बाँटे .
सफ़ाई कर्मियों का आभार माना की सफ़ाई का कार्य कर देवदूत बनकर नागरिकों के स्वास्थ सुरक्षित रखने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है
मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर विनंती की मनपा सफ़ाई कर्मचारियों एवं कचरा संकलन कर्मियों को भी डाक्टरों जैसे ही जीवन बीमा मिलने की माँग की
इस कार्य में नगरसेविका स्नेहा निकोसे,को अडव्होकेट अजय निकोसे , विवेक निकोसे ने योगदान दिया व सहकार्य किया ..