Advertisement
नागपुर: मध्य नागपुर में सबसे सक्रीय नगरसेवक रमेश पुणेकर वरिष्ठ होने के साथ अनुभवी भी हैं.वे रोजाना सुबह ६ बजे से ही घर छोड़ अपने प्रभाग के गली-गली में घूम उनकी ज्वलंत समस्याओं से रु-ब-रु होते हैं.इस क्रम में कल वे प्रभाग अंतर्गत बारसे नगर व पांचपावली इलाके में सघन दौरा किया।
यह दौरा ३ से ४ घंटे का रहा.इस दौरान सैकड़ों नागरिकों ने अपने-अपने इलाके के मुलभुत समस्याओं से पार्षद पुणेकर को अवगत करवाया। इन सार्वजानिक समस्याओं की पार्षद पुणेकर के साथियों ने नोटिंग की.दौरा पूर्ण करने के बाद उक्त समस्याओं की फेरहिस्त सम्बंधित विभाग के सम्बंधित अधिकारियों तक पार्षद पुणेकर ने पहुंचते हुए अविलंब समस्या निवारण करने का निर्देश दिया।
दौरे के दौरान पार्षद पुणेकर की सहायता से सुलझे समस्याओं और सुविधाओं के लिए नागरिकों ने आभार व्यक्त किया।