Advertisement
नागपुर– भाजपा नेता मुन्ना यादव को न्यायालय ने 25 हजार रुपए के मुचलके और व इतना ही जुर्माना और 15 हजार रुपये न्यायलय में जमा करने के पश्चात उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत पर सहमति जताई है. याद रहे कि यादव पर एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में भांदवी 420,354,294,504,506,120- ब के साथ ही जाति व अनुसूचित जमाति के तहत विभिन्न मामले दर्ज किए गए थे.
गवाहो पर किसी भी तरह का दबाव न डाले और सभी जांच अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग करे और 6 दिनों तक सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक जांच अधिकारियों के सामने मौजूद रहे.