Published On : Tue, Feb 2nd, 2021

2 जून के बाद एक दिन में Covid-19 के सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में के 8635 नए केस

नागपुर– देश में कोरोना संक्रमण के हालात अब नियंत्रण में दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को 24 घंटे में Covid-19 के 8635 नए मामले सामने आए हैं. यह 2 जून के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं. 2 जून को 8171 नए संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए थे. मृतकों के मामले में भी हालात कुछ नियंत्रित दिखाई पड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 94 लोगों की मौत हुई है.

यह 12 मई के बाद एक दिन में सबसे कम मृतकों की संख्या के बाद है. 12 मई को 87 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई थी. इसी के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 1,54,486 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,63,353 पर आ गई है, जो कि महामारी फैलने के बाद से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का केवल 1.51 प्रतिशत है. एक्टिव मरीजों की दर भी अब तक की सबसे कम दर दर्ज की गई है. संक्रमण से उबरने की दर 97.04 प्रतिशत पर पहुंच गई है,जोकि अब तक की सबसे ज्यादा है.

मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 1,04,48,406 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की दर भी 1.43 फीसदी हो गई है. ICMR के मुताबिक, एक फरवरी तक 19,77,52,057 नमूनों की जांच की जा चुकी है. सोमवार को 6,59,422 नमूनों का परीक्षण किया गया था.

Advertisement