Published On : Thu, Sep 3rd, 2020

COVID-19: भारत में एक दिन में मिले 83 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, कुल केस 38 लाख के पार

Advertisement

नागपुर– देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 38 लाख के पार हो गया. एक दिन में भारत में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए हैं. 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 83 हजार 883 नए मरीज मिले. इसके पहले 29 अगस्त को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 मरीज मिले थे. बुधवार को 1043 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 38 लाख 53 हजार 407 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 15 हजार 538 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 67 हजार 376 मरीजों की जान जा चुकी है. अब तक 29 लाख 70 हजार 493 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं.

अमेरिका-ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना भारत की तुलना में काफी कम बढ़ रहे हैं, लेकिन दुनिया में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा मौत इन्हीं दोनों देशों में रही है. अमेरिका-ब्राजील में एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और तीन लाख 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 40899 केस 1067 मौतें और ब्राजील में 48632 केस 1218 मौत हुई हैं.

Gold Rate
Wednesday 19 March 2025
Gold 24 KT 88,900 /-
Gold 22 KT 82,700 /-
Silver / Kg 101,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

7 दिन में 1.11% बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस
एक हफ्ते से देश में दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच एक्टिव केस रोज 1.5% की औसत दर से बढ़कर 76,431 हो गए. ये अभी अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या में एकाएक 1.11% का इजाफा परेशानी की बात है.

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 17 हजार 433 नए मामले सामने आए. अब तक राज्य में 8 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 24 घंटे में 292 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार 195 हो गया है.

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के पिछले करीब दो महीने में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 2,509 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है. मृतकों की कुल संख्या 4,481 तक पहुंच गई है.

बिहार में बुधवार को संक्रमण के 1969 नए केस सामने आए. अब तक 1 लाख 40 हजार 234 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या अब 722 हो गई है. राज्य में अभी 16 हजार 107 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. राहत की बात है कि संक्रमितों के ठीक होने की दर 88% हो गई है.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5,716 नए केस बढ़े. इसके बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56 हजार 459 हो गई. अब तक 2,41,439 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है. राहत की बात है कि 4,687 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में अब तक 1 लाख 81 हजार 364 मरीज ठीक हो चुके हैं.

अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.75% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया के 200 देशों में फैल चुका कोरोना वायरस का प्रकोप कुछ देशों में अभी भी जारी है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 85 हजार नए मामले सामने आए हैं और 6 हजार 283 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 61 लाख 212 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 66 हजार 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 84 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 68 लाख 72 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement